लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने सूचना जारी करते हुए बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम (रेगुलर), बीकॉम (एसएफ), यूजी मैनेजमेंट, बीएससी (गणित समूह), बीएससी (जीव विज्ञान समूह), एलएलबी (5 वर्ष) बीवॉक (रिन्यूएबल एनर्जी) और बीएलएड कार्यक्रमों के आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है. सभी अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने सीट की पुष्टि और शुल्क के भुगतान की जानकारी देते हुए बताया कि जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई है उन्हें अनलॉक पोर्टल के माध्यम से सीट कंफर्मेशन शुल्क जमा करना होगा. जमा की जाने वाली फीस का विवरण काउंसलिंग के दिशानिर्देशों में दिया गया है. सभी अभ्यर्थी सीट कंफर्मेशन शुल्क को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से 8 अक्टूबर को अपराहन 4:00 बजे से पोर्टल पर जमा कर सकेंगे. सीट कंफर्मेशन फीस 12 अक्टूबर की रात 12 बजे तक जमा की जा सकती है. यदि कोई भी अभ्यर्थी समय पर सीट कंफर्मेशन फीस नहीं जमा करेगा तो उसका आवंटन भी रद्द कर दिया जाएगा.
उन्होंने अपग्रेडेशन और दूसरे आवंटन के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को अपनी पहली पसंद आवंटित नहीं की गई है. वह अपग्रेडेशन के लिए विकल्प चुन सकते हैं. अपग्रेडेशन की सुविधा केवल उन अभ्यर्थियों को उपलब्ध होगी जो सीट कंफर्मेशन शुल्क जमा करते हैं और उन्हें यह विकल्प भी देना होगा कि क्या वे आवंटित विषय या कॉलेज को बनाए रखना चाहते हैं या वह अपग्रेडेशन प्रक्रिया के लिए जाना चाहते हैं. अपग्रेडेशन के मामले में उन्हें उच्च प्राथमिकता के एक विषय या कॉलेज या रिक्ति के आधार पर एक ही विषय और कॉलेज आवंटित किया जाएगा.
किसी भी स्थिति में कम प्राथमिकता वाले विषय कॉलेज को आवंटित नहीं किया जाएगा. उन्हें दूसरे आवंटन के दौरान आवंटित सीट को स्वीकार करना होगा और कंफर्म भी करना होगा. अपग्रेडेशन और दूसरे आवंटन का परिणाम 15 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज में सीटें आवंटित की गई हैं. उन्हें सीट कन्फर्मेशन फीस का विवरण लखनऊ विश्वविद्यालय के यूडीआरसी पोर्टल पर कॉलेज की लॉगिन पर उपलब्ध कराया जाएगा. मीडिया प्रभारी ने अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी है कि वे आगे की प्रक्रिया का विवरण देखने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की काउंसलिंग पोर्टल (https://lkouniv.ac.in/online-counselling) पर देख सकते हैं.