उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्र इंटर्नशिप के लिए नहीं होंगे परेशान, लविवि ने लिया ये निर्णय

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में ही इंटर्नशिप कराने का फैसला लिया है. विवि के कुलपति ने बताया कि इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया तैयार की जाएगी.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Jan 4, 2021, 10:34 PM IST

लखनऊ: लविवि (लखनऊ विश्वविद्यालय) के स्टडेंट्स को अब विश्वविद्यालय में ही इंटर्नशिप करवाई जाएगी. विवि कुलपति प्रो. अलोक कुमार राय ने बताया कि विवि अपने छात्रों के लिए बहुत सी योजनाओं पर कार्य कर रहा है. यह निर्णय भी उन योजनाओं में से एक है.

लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी स्टूडेंट्स अपने ही विभाग में इंटर्नशिप कर सकता है. इसके लिए जल्दी ही तैयारी कर ली जाएगी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे पत्रकारिता का कोई भी स्टूडेंट आईपीपीआर कार्यालय में इंटर्नशिप कर सकता है. इससे छात्र को अपने करियर में मदद मिलेगी और वहां आने वाले पत्रकारों से भी वह बहुत कुछ सीख सकेगा.

इसी तरह अगर कोई स्टूडेंट्स फिजिक्स विभाग में लाइब्रेरियन का कोर्स करता है तो वह विवि की मुख्य लाइब्रेरी में इंटर्नशिप कर सकता है. हालांकि, इस इंटर्नशिप के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार का न तो भुगतान दिया जाएगा और न ही उन्हें भुगतान करना होगा. इंटर्नशिप पूरी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसे वे अपनी सीवी में अनुभव के तौर पर लिख सकते हैं.

स्टूडेंट्स एकेडमिक एडवाइजरी कमेटी गठित
लखनऊ विश्वविद्यालय अपने स्टूडेंट्स को बढ़ावा देने के लिए स्टूडेंट्स एकेडमिक एडवाइजरी कमेटी का गठन करने जा रहा है. इस कमेटी का गठन विभागीय स्तर पर हर विभाग में किया जाएगा. इस कमेटी के फैसलों को विवि की प्रशासनिक समितियों की बैठक में सदस्यों के समाने रखा जाएगा. यह जानकारी कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने दी. उन्होंने बताया कि इस कमेटी को इसी सत्र से लागू किया जाएगा. इस कमेटी के मुद्दों व फैसलों को अन्य प्रशासनिक कमेटियों के सदस्यों को गंभीरता से लेना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details