लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के 26 छात्र-छात्राओं में सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त लखनऊ विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग के छात्र अभिषेक मौर्या ने पूरे देश में 12वी रैंक हासिल कर टॉप पर रहे हैं. अक्षत श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया लेवल पर 17वी रैंक हासिल करने में सफल हुए हैं. यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 19 छात्रों ने सीएसआइआर यूजीसी जेआरएफ पुरस्कार जीतने में सफल रहे हैं. तो वही सात विद्यार्थियों यूजीसी सीएसआइआर नेट क्वालीफाई किया है. इसमें प्राणी विज्ञान के 10, भूविज्ञान के 7, वनस्पति विज्ञान 5, गणित और रसायन विज्ञान के 3, भौतिक विज्ञान व बायो टेक्नोलॉजी के 1-1 छात्र शामिल हैं.
विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि सफल छात्रों में भू विज्ञान के छात्र अभिषेक मौर्य ने ऑल इंडिया लेवल पर 12 वीं रैंक हासिल की है. खुशी श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया लेवल पर 72 वी रैंक और तुषार कुमार ने ऑल इंडिया लेवल पर 83 रैंक हासिल की है. रसायन विज्ञान के छात्र अभिषेक मिश्रा ने ऑल इंडिया लेवल पर 44वी रैंक, विज्ञान की छात्रा आकृति तिवारी ऑल इंडिया लेवल पर 55वी रैंक, गणित की छात्रा किरण मनालने ऑल इंडिया लेवल पर 110वी रैंक बायो टेक्नोलॉजी की छात्रा आयुषी मिश्रा ने ऑल इंडिया लेवल पर 50वीं रैंक प्राप्त कर अपने विषय में शीर्ष पर रहे हैं.