उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएलएड की प्रवेश परीक्षा कराई संपन्न

लखनऊ विश्वविद्यालय की बीएलएड की प्रवेश परीक्षा-2020 शनिवार 26 सितंबर को संपन्न हो गई. इस परीक्षा के लिए लगभग 2,159 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 1,350 अभ्यर्थी उपस्थित रहे.

बीएलएड की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई.
बीएलएड की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई.

By

Published : Sep 27, 2020, 12:13 PM IST

लखनऊ:यूपी की राजधानी में लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा बीएलएड की प्रवेश परीक्षा का शनिवार को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए समापन करा दिया गया है. इस प्रवेश परीक्षा के लिए लगभग 2,159 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें शनिवार को प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1,350 रही. वहीं परीक्षा में न बैठने वाले अभ्यर्थियों की बात करें तो 809 अभ्यर्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा को छोड़ दिया है.

इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से पांच सेंटर बनाए गए थे. तीन सेंटर लखनऊ विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में थे. वहीं दो सेंटर नवीन परिसर में बनाए गए थे. बता दें कि बीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा केंद्र में बैठाया गया.

परिक्षा देकर लौट रहे छात्रों ने बताया कि विवि द्वारा कोविड को देखते हुए काफी अच्छी व्यवस्था की थी. सभी को परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परिक्षा केन्द्र में बैठाया गया था. वहीं परिक्षा केन्द्रों में जाने से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग हुई. साथ ही बिना मास्क वाले अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. परिसर के बाहर ही अभ्यर्थियों को मास्क दिया गया. इसके बाद उन्हें परिसर में एंट्री मिली.

पेपर को लेकर अभियर्थिंयों ने बताया कि पेपर नार्मल था. कोविड-19 के चलते परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था. इसलिए तैयारी करने का सभी अभ्यर्थियों को मौका मिल गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details