लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. पिछले सत्र में कोरोना संक्रमण के चलते इसे लागू किया गया था. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि वर्णनात्मक प्रश्न पत्र मिलेगा. पीजी पाठ्यक्रम में एमसीक्यू पैटर्न को लेकर शिक्षकों में भी काफी नाराजगी थी.
पीजी के पैटर्न में यह बदलाव किए गए
इस बार परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है. अभी तक छात्रों को यूनिट वार प्रश्न हल करने का विकल्प दिया जाता था, लेकिन परीक्षा के इस नए पैटर्न में इस बाध्यता को हटा दिया गया है. छात्रों को प्रश्नों को हल करने की सुविधा यूनिट वार न कर सभी यूनिट से करने की सुविधा दी जाएगी. लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी मार्च से शुरू होने वाली है.
अब छात्रों को मिलेगी ओएमआर की कार्बन कॉपी
बैठक में लखनऊ विश्वविद्यालय संयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे की ओर से एमसीक्यू के आधार पर हो रही परीक्षा में ओएमआर शीट में कार्बन कॉपी लगाए जाने तथा कार्बन कॉपी परीक्षार्थियों को दिए जाने, उत्तर कुंजिका विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी करने का प्रस्ताव रखा गया. डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है. यह व्यवस्था अगले सत्र की परीक्षा से लागू की जाएगी.