लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यालय ने आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया है. सत्र 2021-22 की सेमेस्टर दिसंबर 2021 की परीक्षाओं में यूनिट व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है. अब पूरे पेपर में 10 सवाल पूछे जाएंगे. छात्र को कोई भी 5 सवाल हल करने का विकल्प मिलेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि छात्रों की सहूलियत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के कुल अंक और समय में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है. सत्र 2021-22 की विषम सेमेस्टर दिसंबर 2021 की परीक्षाऐं (प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर) अन्य सेमेस्टर की परीक्षाऐं दिसंबर 2021 एंव जनवरी 2022 में संपन्न कराई जाएगी. कोविड-19 के दृष्टिगत सत्र 2019-20 एवं 2020-21 में प्रोन्नत किए गए छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार अंकसुधार की सुविधा प्रदान की जाएगी.
एमपीएड के अभ्यर्थियों को अवसर
लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की परास्नातक प्रवेश के अंतर्गत एमपीएड के कई अभ्यर्थियों ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनके BPEd के अंक वह नहीं भर पाए हैं. प्रवेश सेल ने अभ्यर्थियों के प्रार्थना पत्रों पर विचार करके ऐसे अभ्यर्थियों को एक और मौका अपने अंक भरने के लिए आज तक दिया है. जिम्मेदारों ने साफ किया है कि एमपीएड प्रवेश के अभ्यर्थी अपने फार्म की लॉगइन आईडी का प्रयोग करके फार्म में BPEd के प्राप्तांक अवश्य भर दें. इसके बाद कोई और मौका नहीं दिया जाएगा.
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2021-22 के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए समयसीमा निर्धारित कर दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 15 नवंबर तक की समय सीमा निर्धारित की गई है. प्रवेश समिति को इस तिथि तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया है. उधर, कॉलेजों में भी अभी दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कॉलेजों में भी 15 नवंबर तक ही प्रवेश लिए जाएंगे.
इसे भी पढे़ं-दिसंबर में हो सकती हैं लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, प्रस्ताव तैयार..