लखनऊ :एलयू (Lucknow University) ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गुरुवार की शाम को यह आदेश जारी किया गया है. गौरतलब है कि एलयू में सेमेस्टर परीक्षाएं 15 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आयोजित होनी थीं.
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा. लखनऊ विश्वविद्यालय में बीते 2 दिनों से बड़ी संख्या में छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की शिकायतें सामने आई हैं.
एलयू में अब तक 35 से ज्यादा मामले सिर्फ हबीबुल्लाह महमूदाबाद और एलबीएस छात्रावास से आ चुके हैं. संक्रमित छात्र-छात्राओं की तरफ से बीते दिनों सेमेस्टर परीक्षा भी दी गई थी. ऐसे में बड़ी संख्या में संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है.