लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में अधिकतम छात्रों को जमकर जीरो नंबर दिए गए हैं. इससे नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई द्वारा बीएससी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम अनियमितता का आरोप लगाकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान छात्रों की तरफ से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया गया.
बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएससी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एक या एक से अधिक पेपर में शून्य अंक दिए गए हैं. पीड़ित छात्र-छात्रों की मांग है कि उत्तर पुस्तिकाओं का निष्पक्ष एवं निशुल्क पुनर्मूल्यांकन कराकर उनके साथ न्याय किया जाए.
उल्लेखनीय है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में ऐसे ही एक मामला कुछ दिन पूर्व छठे सेमेस्टर के छात्रों के साथ हुआ था. उक्त मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं अन्य छात्र संगठनों के विरोध के बाद विश्वविद्यालय ने स्पेशल बैक परीक्षा की तिथि जारी की है. इसके उपरांत भी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में पुनः ऐसा होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्य ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन उचित निर्णय ले अन्यथा छात्र-छात्राएं आदोंलन के लिए बाध्य होंगे.
Lucknow University: BSC में जीरो नंबर मिलने से नाराज विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से जारी बीएससी प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में कम अंक दिए जाने से नाराज छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा.
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएससी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को जीरो नंबर दिए गए
यह भी पढ़ें-पांच दिनों से बेटे की कब्र की रखवाली कर रहा पिता, दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रणव कांत सिंह, नीलेश मिश्रा, अमन दुबे, सलोनी शुक्ला, प्रियेश शंकर मिश्र, विंध्यवासिनी शुक्ला, भास्कर गिरी, हरीश मिश्रा, जतिन शुक्ला, शिवांक शेखर आदि छात्र मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप