लखनऊ: National Assessment and Accreditation Council (नैक) मूल्यांकन में लखनऊ विश्वविद्यालय ने A++ ग्रेड हासिल किया है. इसके नतीजे मंगलवार को जारी किए गए हैं. नैक के इस ग्रेट की वैधता 5 साल है. खास बात यह है कि , लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय है जिसे नैक मूल्यांकन में यह ग्रेड मिला है. इससे पहले हाल ही में मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय को मूल्यांकन में ए ग्रेड मिला था. लखनऊ विश्वविद्यालय की इस सफलता पर बधाइयों का तांता लग गया है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से लेकर अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री दानिश आजाद तक ने विश्वविद्यालय को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.
यह राज्य का पहला राज्य विश्विद्यालय है जिसने यह उपलब्धि प्राप्त की है. राज्यपाल जी ने कहा यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के लिये प्रेरणादायी है. उन्होंने विश्वविद्यालय को गुणवत्ता उत्कृष्ट करने के प्रयासों को उच्चतम श्रेणी प्राप्त करने तक निरंतर जारी रखने के लिए उत्साहवर्धन किया है. यहां विशेष उल्लेखनीय है कि प्रदेश की राज्यपाल श्श आनंदीबेन पटेल द्वारा विगत दो वर्षों से प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों में शिक्षण एवं व्यवस्थाओं में गुणवत्ता सुधार के लिए वृहद स्तर पर विशेष प्रयासरत होकर कार्य किया जा रहा है.