उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow University को नैक में मिला A++, उपलब्धि हासिल करने वाली प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी - Lucknow University A plus plus rating

लखनऊ को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा 'ए++' श्रेणी प्रदान की गई है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी है.

etv bharat
Lucknow University को नैक में मिला A++

By

Published : Jul 26, 2022, 2:00 PM IST

लखनऊ: National Assessment and Accreditation Council (नैक) मूल्यांकन में लखनऊ विश्वविद्यालय ने A++ ग्रेड हासिल किया है. इसके नतीजे मंगलवार को जारी किए गए हैं. नैक के इस ग्रेट की वैधता 5 साल है. खास बात यह है कि , लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय है जिसे नैक मूल्यांकन में यह ग्रेड मिला है. इससे पहले हाल ही में मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय को मूल्यांकन में ए ग्रेड मिला था. लखनऊ विश्वविद्यालय की इस सफलता पर बधाइयों का तांता लग गया है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से लेकर अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री दानिश आजाद तक ने विश्वविद्यालय को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

बता दे कि, इसके पहले विश्वविद्यालय के पास नायक का बी ग्रेड था. इसकी वैधता 2019 में ही समाप्त हो गई थी. पूर्व कुलपति एसपी सिंह ने कई बार विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस दिलाने का वादा किया था. लेकिन उनके कार्यकाल में यह वादा पूरा नहीं हो पाया. राज्यपाल ने दी बधाई:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष प्रयासों से लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा ‘ए++’ श्रेणी प्रदान की गई है. इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार और प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा नैक मूल्यांकन में विश्वविद्यालय को ‘ए++’ श्रेणी प्राप्त होना निश्चय ही गर्व की बात है, क्योंकि नैक द्वारा भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण कार्य के साथ-साथ समग्र व्यवस्थाओं का आकलन किया जाता है.

यह राज्य का पहला राज्य विश्विद्यालय है जिसने यह उपलब्धि प्राप्त की है. राज्यपाल जी ने कहा यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के लिये प्रेरणादायी है. उन्होंने विश्वविद्यालय को गुणवत्ता उत्कृष्ट करने के प्रयासों को उच्चतम श्रेणी प्राप्त करने तक निरंतर जारी रखने के लिए उत्साहवर्धन किया है. यहां विशेष उल्लेखनीय है कि प्रदेश की राज्यपाल श्श आनंदीबेन पटेल द्वारा विगत दो वर्षों से प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों में शिक्षण एवं व्यवस्थाओं में गुणवत्ता सुधार के लिए वृहद स्तर पर विशेष प्रयासरत होकर कार्य किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने दी बधाई:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से भी लखनऊ विश्वविद्यालय को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि राज्यपाल के मार्गदर्शन में नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहें. लखनऊ यूनिवर्सिटी को @NAAC_India से Grade A++ विश्वविद्यालय की रैंकिंग प्रदान की मिली है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details