उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैक पेपर एग्जाम की ऑनलाइन फॉर्म के लिए लखनऊ विवि ने जारी की सूचना - lucknow university news

लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं संयुक्त महाविद्यालय में स्नातर सेमेस्टर कक्षाओं बीए, बीएससी, बीकॉम- तृतीय, चतुर्थ सेमेस्टर, योग पीजी प्रबंध, पीजी, पीजी डिप्लोमा, यूजी, इसी वर्षीय नर्स डिप्लोमा, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी, एमएससी, एग्रीकल्चर एवं समस्त के पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए सूचना जारी की है.

लखनऊ विवि.
लखनऊ विवि.

By

Published : Jul 31, 2020, 8:18 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं संयुक्त महाविद्यालय में गुरुवार को विद्यालय के स्नातर सेमेस्टर कक्षाओं बीए, बीएससी, बीकॉम- तृतीय, चतुर्थ सेमेस्टर, योग पीजी प्रबंध, पीजी, पीजी डिप्लोमा, यूजी, इसी वर्षीय नर्स डिप्लोमा, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी, एमएससी, एग्रीकल्चर एवं समस्त के पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए सूचना जारी की है.

जिसमें नियमित बैक पेपर इंप्रूवमेंट इक्जेमेंट परीक्षा अप्रैल 2020 यूबीएएमएस, बीयूएमएस बैक पेपर इक्जेम्टेड की सभी परीक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म www.sxam.luonline.in या www.lkouniv.ac.in पर बिना विलंब शुल्क के साथ दिनांक 6-8-2020 तक विश्व विद्यालय की ओर से बढ़ा दी गई है.

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बैक पेपर इक्जेम्टेड की ऑनलाइन परीक्षा के लिए छात्रों हेतु निर्देश विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए हैं.

विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई नियमावली

  1. सभी छात्रों की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी के निर्देशानुसार NAD.ID अनिवार्य रूप से परीक्षा फॉर्म पर भरा जाना है. जिन छात्रों की NAD.ID नहीं बनी है, वह NSDL की वेबसाइट nad.ndml.in पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं.
  2. विश्वविद्यालय के नियमित छात्रों को केवल ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा जाना है. परीक्षा शुल्क नहीं जमा करना है.
  3. विश्वविद्यालय के बैक पेपर इंप्रूवमेंट भूतपूर्व इक्जेम्टेड छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरकर परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने के उपरांत स्नातक के लिए संबंधित शिकायत जांच एवं परास्नातक के लिए संबंधित विभागाध्यक्ष ई-मेल पर जमा करना है.
  4. समस्त शिकायत दर्ज कार्यालय निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन जमा किए गए परीक्षा फॉर्मों की सूची दिनांक 7-8-2020 तक अनिवार्य रूप से परीक्षा विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय को उपलब्ध छात्रों द्वारा दिए जाने है.
  5. संयुक्त महाविद्यालयों के नियमित बैक पेपर इन रूमेंट भूतपूर्व इक्जेम्टेड छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरकर परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने के उपरांत संबंधित महाविद्यालय में जमा कराना है.

विश्वविद्यालय ने सभी संयुक्त महाविद्यालय के प्राचार्य से अनुरोध किया है कि उक्त ऑनलाइन भरे हुए परीक्षा फॉर्म इस सूची के साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क वित्त अधिकारी के पत्र संख्या 3001 -99 दिनांक 21-8-2020 के क्रम में महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक online fees submission के माध्यम से नेट बैंकिंग डेबिट व क्रेडिट कार्ड, आरटीजीएस, एनएफसी अथवा एचडीएफसी के किसी भी शाखा से जमा किया जाए. साथ ही समस्त परीक्षा फार्म की सूची दिनांक 7-8-2020 तक परीक्षा विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय में जमा किया जाए. विश्वविद्यालय द्वारा दी गई तिथि के बाद कोई भी परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details