लखनऊ: एलयू (लखनऊ विश्वविद्यालय) ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 की अधिसूचना जारी कर दी है. बीएड प्रवेश परीक्षा राज्य समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेयी ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 18 फरवरी से 15 मार्च तक आवेदन हो सकेंगे. प्रवेश परीक्षा 19 मई को प्रस्तावित है. बीएड दाखिले से संबंधित जानकारी लविवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
परीक्षा की तिथि जारी
लविवि की ओर से जारी बीएड-2021 अधिसूचना के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में वे ही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी वर्ग के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की हो. इंजीनियरिंग डिग्री में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.