लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो जाएंगी. यूपी बोर्ड परीक्षा की तरह इस साल पहली बार लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डर की निगरानी में होगी. परीक्षा के लिए कुल51,907 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डर की निगरानी में कल से शुरू होगी लखनऊ विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं - लखनऊ
लखनऊ विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो जाएंगी. विश्वविद्यालय की परीक्षाएं यूपी बोर्ड परीक्षा की तरह सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डर की निगरानी में होगी.
25 से 28 फरवरी के बीच होने वाली परीक्षाओं में छात्रों की संख्या काफी कम है. 1 मार्च के बाद होने वाली परीक्षाओं में मुख्य विषयों की परीक्षाएं हैं, जिनमें छात्रों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है. वार्षिक परीक्षाओं के लिए इस साल 38 केंद्र बनाए गए हैं. उच्च विद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद इस साल सिर्फ द्वितीय और तृतीय वर्ष के लिए वार्षिक परीक्षाएं हो रही हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक परीक्षा के लिए सभी कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिया है.
इसके अनुसार परीक्षा केंद्र के आसपास 200 मीटर तक प्रबंध तंत्र के व्यक्ति की उपस्थिति पर रोक लगाई गई है. सेटिंग प्लान का पालन करने, लिखित पुस्तक का सीसीटीवी की निगरानी में रखने, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल, बैग और नोट आदि रखने पर भी रोक लगाई गई है. इसके साथ ही नकल में पकड़े गए परीक्षार्थियों का हस्ताक्षर करने से मना करने पर इसकी नोटिस छात्रों के घर पर भेजे जाने का भी दावा किया जा रहा है. विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि अगर नकल करता हुआ कोई भी छात्र पकड़ा जाता है, तो इसकी सूचना छात्र के घर वालों तक पहुंचाई जाएगी.