उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलयू शुरू करेगा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव, मैनेजमेंट विषय के छात्रों को मिलेगी नौकरी - लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन नवंबर में छात्रों के लिए रोजगार मेले का आयोजन करेगा. पहले चरण में एमबीए पास अभ्यर्थियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन होगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 29, 2022, 1:36 PM IST

लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन नैक से A++ ग्रेड हासिल करने के बाद अब छात्रों को इसका लाभ दिलाने की तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय प्रशासन नवंबर में वृहद स्तर पर छात्रों के लिए रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है. यूनिवर्सिटी प्रशासन अपने स्नातक, परास्नातक और प्रबंधन विश्व के छात्रों के लिए अलग-अलग प्रकार के मेले का आयोजन करेगा.

इस बार सेंट्रल प्लेसमेंट सेल रोजगार मेले के पहले चरण में एमबीए पास अभ्यर्थियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है. इसके लिए विश्वविद्यालय सेंट्रल प्लेसमेंट सेल इंफिनिटी फिनसर्व कंपनी के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर सेल्स के पदों पर नौकरी देगा. इसके लिए विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रोफेसर मधुरिमा लाल ने सभी छात्रों को नोटिफिकेशन भेज दिया है. उन्होंने बताया कि वैल्यू के दोनों संस्थाओं से एमबीए 5 छात्र इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:यूपी पुलिस में 4 साल से भर्ती न होने को लेकर वरुण गांधी ने योगी सरकार को घेरा

प्रो. मधुरिमा लाल ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अब हर साल नवंबर से दिसंबर तक रोजगार मेले का आयोजन करेगा. यह रोजगार मेला विश्वविद्यालय के सभी विषय के छात्रों के लिए आयोजित होगा. इस बार पहले चरण में एमबीए के साथ पत्रकारिता विषय के छात्रों के लिए एक न्यूज चैनल द्वारा 16 पदों का नौकरी का ऑफर दिया गया है. कंपनी की और से सालाना 4 लाख का पैकेज छात्रों को दिया जाएगा. पत्रकारिता के छात्रों को कंपनी की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा व पर्सनल इंटरव्यू पास करने के बाद उन्हें चयन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details