लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी की दीवारों को गंदा करने वालों पर विवि प्रशासन कार्रवाई करेगा. मंगलवार को प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार ने विवि की दीवारों पर बैनर और पोस्टर चस्पा करने वाले करीब 15 लोगों को नोटिस जारी किया है. उन्होंने बताया कि अगर विवि परिसर में किसी भी छात्र या संगठन के पोस्टर या बैनर मिले तो संबंधित के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा.
दीवार पर पोस्टर-बैनर लगाने पर लखनऊ यूनिवर्सिटी सख्त, नोटिस जारी - lucknow news
दीवारों पर पोस्टर-बैनर लगाने पर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी की दीवारों पर पोस्टर चस्पा करने वाले करीब 15 लोगों को नोटिस जारी किया है.
प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की दीवारें साफ-सुथरी रहें, इसके लिए बैनर और पोस्टर चस्पा करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऐसे करीब 15 लोगों को फोटो और वीडियो ग्राफी के माध्मय से चिन्हित कर नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनको 10 रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र लिखकर आगे से पोस्टर नहीं चिपकाने की बात लिखकर देनी होगी.
नोटिस का 2 दिन में देना होगा जवाब
उन्होंने बताया कि जिनके पोस्टर व बैनर विवि की दीवारों पर चस्पा हैं, उन लोगों को दो दिन में नोटिस का जवाब देने का समय दिया गया है. प्रो. दिनेश कुमार के मुताबिक, अगर इसके बाद भी पोस्टर व बैनर दीवारों पर चस्पा पाए जाते हैं तो जुर्माने के साथ संबंधित के खिलाफ एफआईआर भी करवाई जाएगी.