लखनऊ : लविवि व संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक व परास्नातक प्रथम वर्ष के पहले सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी (New guideline released) की है. विश्वविद्यालय की ओर से सभी संबद्ध डिग्री कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन छात्रों के टीसी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त हुए हों, लखनऊ विश्वविद्यालय उन्हीं छात्रों का परीक्षा फॉर्म सत्यापित करेगा. ज्ञात हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरवाए जा रहे हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी (Controller of Examination Vidyanand Tripathi) ने सभी संबद्ध डिग्री कॉलेजों को निर्देश दिया है कि उनके यहां संचालित स्नातक और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के टीसी व माइग्रेशन उपलब्ध होने के बाद ही भरे गए परीक्षा फॉर्म को कॉलेज ऑनलाइन सत्यापित करें. यदि इस प्रक्रिया में कोई त्रुटि कॉलेजों के स्तर से पाई जाती है, तो उनके परीक्षा फॉर्म रोक दिए जाएंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी डिग्री कॉलेजों की होगी.