चोरी की घटना छिपा रहा लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन, एसआईटी को नहीं दी जानकारी - information not given to SIT
लखनऊ विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट के मामले के बाद एक और घटना चर्चा में है. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की जाली को काटकर कुछ दस्तावेज नीचे फेंके जा रहे थे. गार्ड के रोकने पर अज्ञात भाग निकला, जिसके बाद मामले ने तुल पकड़ा हुआ है.
![चोरी की घटना छिपा रहा लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन, एसआईटी को नहीं दी जानकारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3303246-thumbnail-3x2-image.jpg)
लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में पिछले दिनों मार्कशीट चोरी की घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. प्रकरण के सामने आने के बाद अब विश्वविद्यालय में दस्तावेज चोरी की घटना की खूब चर्चाएं हो रही हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जाली काट कर दस्तावेज बाहर फेंकने की घटना को चोरी की घटना बताया जा रहा है.
फर्जी मार्कशीट मामला, चोरी का घटना छिपा रहा एलयू
- बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर की परीक्षा नियंत्रण विभाग के दूसरे तल के एक कमरे की जाली को काटकर कुछ दस्तावेज नीचे फेंके जा रहे थे, नीचे खड़ा व्यक्ति दस्तावेजों ट्रॉली में भर रहा था.
- परिसर में तैनात गार्ड की नजर पड़ने पर व्यक्ति भाग खड़ा हुआ.
- वही परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि यह कोई चोरी की घटना नहीं है. सफाई के दौरान दस्तावेजों को बाहर फेंका जा रहा था, कर्मचारियों को सुविधा हो इसलिए जाली काटी गई.
- घटना की पड़ताल पर कोई भी कर्मचारी कैमरे के सामने आकर बोलने को तैयार नहीं हुआ.
- वहीं फर्जी मार्कशीट की जांच कर रही एसआईटी को भी घटना के बारे में सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई.