उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LU प्रशासन ने कैंपस का सैनिटाइजेशन कराने के लिए नगर निगम को लिखा पत्र - लखनऊ न्यूज

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार को नगर आयुक्त को एक पत्र लिखा है. पत्र में विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाले छात्र और शिक्षक कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने और कुछ लोगों की मृत्यु होने का जिक्र किया गया है. कुलसचिव का कहना है कि विश्वविद्यालय अपने स्तर से कार्यालयों/परिसरों में सैनिटाइजेशन का कार्य करा रहा है, लेकिन विशेषज्ञता के कमी के कारण पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन का काम नहीं हो पा रहा है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 13, 2021, 5:29 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार को नगर आयुक्त को एक पत्र लिखा है. कुलसचिव का कहना है कि विश्वविद्यालय अपने स्तर से कार्यालयों/परिसरों में सैनिटाइजेशन का कार्य करा रहा है, लेकिन विशेषज्ञता की कमी के कारण पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन नहीं हो पा रहा है. इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से भागने में लगा है. पहले सैनिटाइजेशन के नाम पर अच्छा खासा बजट बर्बाद कर दिया गया और अब उसमें कमी बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नगर निगम को लिखा गया पत्र.

अब आई सैनिटाइजेशन कराने की याद
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीते दिनों पद्मश्री प्रोफेसर बीके शुक्ला की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई. विश्वविद्यालय परिसर में कई शिक्षक और कर्मचारियों के संक्रमित होने और मौतें होने के बाद सामने आए इस पत्र ने कई सवाल खड़े कर दिए. इस पत्र के अंत में कुलसचिव ने लिखा है कि, 'आपसे अनुरोध है कि कृपया विश्वविद्यालय परिसर एवं आवासीय परिसर को अपने स्तर से सैनिटाइज कराने का कष्ट करें.'

इसे भी पढ़ें:-LU: शिक्षक बोले- अभी न खोलें विश्वविद्यालय, परीक्षाओं पर स्थिति करें स्पष्ट

शिक्षकों और छात्रों में इस पत्र को लेकर नाराजगी
शिक्षकों और छात्रों में इसको लेकर काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को सैनिटाइजेशन की पूरी जिम्मेदारी उठानी चाहिए थी. अगर इतने दिनों से सैनिटाइजेशन ठीक से नहीं हो रहा था तो सबके जीवन को खतरे में क्यों डाला गया? छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से भागने में लगा है. पहले सैनिटाइजेशन के नाम पर अच्छा खासा बजट बर्बाद कर दिया और अब उसमें कमी बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details