उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने परीक्षा फार्म भरने का दिया एक और मौका, जानें अंतिम तिथि - परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढी

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक परीक्षा फार्म न भरने वाले छात्रों को एक मौका और दिया है. विवि प्रशासन ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढा दी है. जिसके बाद अब छात्र 25 जनवरी तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं.

लखनऊ यूनिवर्सिटी
लखनऊ यूनिवर्सिटी

By

Published : Jan 21, 2021, 4:24 AM IST

लखनऊ:एलयू के जिन स्टूडेंट्स ने अब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, ऐसे स्टूडेंट्स को विवि ने एक और अवसर दिया है. लविवि प्रशासन द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 25 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. बता दें कि विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 28 जनवरी से शुरू होनी हैं इसलिए परीक्षा फॉर्म भरे जाने का यह छात्रों के पास अंतिम मौका है. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. आनंद मुरारी सक्सेना ने दी.

परीक्षा नियंत्रक प्रो. आनंद मुरारी सक्सेना ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर की कक्षाओं बीए, बीएससी व बीकॉम और प्रबंधकीय यूजी (प्रथम,द्वितीय व पंचम सेमेस्टर) समेत पीजी/प्रबंधकीय पीजी/पीजी डिप्लोमा/विधि ( त्रिवर्षीय/ऑनर्स)/ डिप्लोमा/बीकॉम ऑनर्स /बीसीए, एमसीए, बीएससी,एमएससी (एग्रीकल्चर) समेत अन्य सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के नियमित, बैक पेपर/ इंप्रूवमेंट और एग्जेमटेड परीक्षा की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म www.lkouniv.ac.in और www.exam.luonline.in पर भरे जा सकते हैं. प्रो. आनंद मुरारी के अनुसार ,सभी कक्षाओं के परीक्षा फॉर्म 25 जनवरी तक भरे जा सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थियों को उसका प्रिंटआउट भी जमा करना है. परीक्षा फॉर्म एलयू परिसर के विद्यार्थियों को भी भरना है. हालांकि उन्हें इसकी फीस नहीं जमा करनी है. उनकी फीस पहले ही एडमिशन के समय ली जा चुकी है.

नियमित छात्रों को नहीं जमा करना होगा परीक्षा शुल्क
बता दें कि विवि के नियमित छात्रों का केवल ऑनलाइन मोड में परीक्षा फॉर्म भरा जाना है, उन्हें परीक्षा शुल्क जमा नहीं करना है. वहीं, विश्वविद्यालय के बैक पेपर, इंप्रूवमेंट व भूतपूर्व (एग्जेमटेड) स्टूडेंट्स को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरकर परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने के बाद स्नातक के लिए संबंधित संकायाध्यक्ष और परास्नातक के लिए संबंधित विभागाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना है. सभी विभागाध्यक्ष अथवा डीन निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन जमा किए गए परीक्षा फॉर्म की लिस्ट 27 जनवरी तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details