लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में मंगलवार को क्रिकेट मैच के बाद विवाद हाे गया था. छात्राें ने मारपीट कर एक छात्र का सिर फाेड़ दिया था. पीड़ित छात्र ने हसनगंज थाने में 4 आराेपियाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में विवि प्रशासन ने आराेपियाें काे निलंबित कर दिया है. 48 घंटे में उन्हें हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. कुल 11 छात्राें काे कारण बताओ नाेटिस जारी किया गया है.
विश्वविद्यालय के प्राक्टर की ओर से बुधवार को जारी आदेश में आरोपी छात्रों को 3 दिन में जवाब देने का निर्देश दिए गए हैं. प्राक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी के अनुसार पीड़ित छात्र अभिषेक यादव की ओर से हसनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद एमपीएड तृतीय सेमेस्टर के अनीष प्रताप सिंह, बीए पंचम सेमेस्टर के अनुपम कुमार यादव एवं अनमोल शुक्ला, बीकॉम पंचम सेमेस्टर के पुनीत कुमार उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है.
निलंबित छात्राें के विवि परिसर और छात्रावास में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. 48 घंटे में हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. निलंबित 4 छात्राें और घटना में शामिल 7 अन्य छात्राें समेत कुल 11 काे कारण बताओ नाेटिस जारी किया गया है. बीए पंचम सेमेस्टर के स्मित कुमार सिंह, अमरेंद्र बहादुर, अभय पटेल, विवेक सिंह, यतींद्र अवस्थी, बीएससी जीव विज्ञान पंचम सेमेस्टर के अमन शुक्ला और एमपीएड तृतीय सेमेस्टर के विकास सिंह काे नाेटिस का जारी किया गया है.