उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

EduRank वर्ल्ड रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय ने पाया अग्रणी स्थान

लखनऊ विश्वविद्यालय को EduRank' रैंकिंग में भारत में 29वां और विश्व में 1773वां स्थान मिला है. इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने शिक्षकों की प्रशंसा की है.

By

Published : May 11, 2022, 4:46 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने अकादमिक उत्कृष्टत्ता के क्षेत्र में एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई है. हाल ही में जारी की गयी 'EduRank' रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय को भारत में 29वां और विश्व की समग्र रैंकिंग में 1773वां स्थान मिला है. बीते वर्ष इस रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय को देश भर के विश्वविद्यालयों में 58वीं रैंक हासिल हुई थी.

'EduRank' की रैंकिंग तीन प्रमुख मानकों जैसे अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी प्रदर्शन ( 5,764 प्रकाशन और 72,746 उद्धरण), गैर-शैक्षणिक प्रतिष्ठा, और पूर्व छात्रों का उल्लेखनीय प्रदर्शन, की गुणवत्ता के आधार पर निर्धारित की जाती है. इस रैंकिंग में भारत के टॉप 50 में स्थान पाने वाला उत्तर प्रदेश का एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय है. उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों की सयुंक्त रैंकिंग में भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान कानपुर प्रथम, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय द्वितीय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय तृतीय और लखनऊ विश्वविद्यालय को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है. इस प्रकार भारत के सभी विश्वविद्यालयों में से केवल चुनिंदा राज्य विश्वविद्यालय ही टॉप रैंकिंग में अपना स्थान दर्ज करा सके हैं, जिसमे लखनऊ विश्वविद्यालय अग्रणी है. रैंकिंग में शामिल केवल विश्वविद्यालयों की सूची में लखनऊ विश्वविद्यालय ने 16 वां स्थान प्राप्त किया है.

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी लखनऊ विश्वविद्यालय "QS World Ranking", "Times Higher Education World Ranking", “Webometrics Ranking”, 'Nature Index ranking' जैसी विश्वविख्यात एवं लब्ध प्रतिष्ठित रैंकिंग्स में स्थान पाने वाला उत्तर प्रदेश का एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय बन चुका है. NIRF ranking में स्थान पाने वाला भी यह प्रदेश का अकेला राज्य विश्वविद्यालय है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत होंगे नए सत्र में प्रवेश


लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि सभी के एकजुट प्रयासों से ही विश्वविद्यालय की गुणवत्ता में और उच्च मानदंड स्थापित किये जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में गुणात्मक परिवर्तन आएगा बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की दिशा में भी महती भूमिका अदा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details