उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला, पति सहित 8 पर एफआईआर दर्ज - लखनऊ में महिला को दिया तीन तलाक

राजधानी लखनऊ में एक विवाहिता को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. महिला ने पति सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

तीन तलाक
तीन तलाक

By

Published : Jan 1, 2023, 7:20 AM IST

लखनऊ:विकासनगर में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने कम दहेज के चलते उसके साथ मारपीट की और इसके बाद उसके पति ने उसको तीन तलाक देते हुए घर से निकाल दिया. विवाहिता ने थाने में शिकायत की. शिकायत के आधार पर पति सहित ससुरालीजनों के 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पीड़िता की शादी 6 साल पहले हुई थी. इसके बाद से ही सासुरालीजन पीड़िता को कम दहेज लाने के चलते उसको प्रताड़ित करते आ रहे थे.

विकासनगर की रहने वाली महिला आरमाना ने थाने में शिकायत कर बताया कि उसका निकाह 11 मई 2016 को याकूब निवासी पलटन छावनी रैन बसेरा के सामने मडियांव से हुआ था. निकाह में उसके माता पिता द्वारा अपनी हैसियत के मुताबिक काफी दान दहेज दिया गया था. उसने बताया कि उसके पति याकूब, ससुर राहूफ़, सास अलीमून और दोनों देवर अय्यूब, कैय्युम व ननद अफसाना शादी के बाद दहेज के लिए मारते-पीटते और प्रताड़ित करते थे. उसका कहना है कि वह अपना जीवन यह सोचकर ससुराल में काट रही थी कि आज नहीं तो कल उसके पति और ससुराल वालों में कोई न कोई बदलाव जरूर आएगा. लेकिन, कई साल बीत गए. लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. बीते दिनों सभी ने मिलकर कम दहेज के चलते उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इसके बाद पति ने तीन तलाक देते हुए उसे घर से निकाल दिया. अब वह थाने में शिकायत लेकर आई है.

यह भी पढ़ें:जमीन बेचने से रोकने पर पति ने पत्नी को फावड़े से काट डाला

इंस्पेक्टर विकासनगर अजय कुमार सिंह ने बताया कि विकासनगर थाना अंतर्गत एक विवाहिता को उसके सासुराल वाले कम दहेज लाने के चलते प्रताडित कर रहे थे. उसके पति ने तीन तलाक देते हुए घर से निकाल दिया. पीड़िता ने थाने में शिकायत की है. उसी के आधार पर पति सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details