लखनऊःकृषि बिल के विरोध में पिछले माह की 24 सितंबर से पंजाब में किसानों का आंदोलन जारी है. इससे ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित है. हर बार रेलवे और किसानों के बीच प्रदर्शन खत्म करने को लेकर वार्ता होती है, लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकलता है. अब एक बार फिर किसानों के आंदोलन की वजह से रेलवे प्रशासन ने चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन बढ़ा दिया है.
लखनऊ की कई ट्रेनें प्रभावित
ट्रेन संख्या 02231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल बुधवार को निरस्त रहेगी. वहीं चंडीगढ़ में रैक उपलब्ध न होने के कारण ट्रेन 02232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस बुधवार और गुरुवार को लखनऊ के लिए संचालित नहीं की जाएगी. इसी तरह ट्रेन 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल बुधवार को निरस्त कर दी गई है. वापसी में गुरुवार को ट्रेन 03256 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रद होगी. हावड़ा-जम्मूतवी-हिमगिरि एक्सप्रेस स्पेशल मंगलवार को निरस्त कर दी गई. ये ट्रेन बुधवार को लखनऊ नहीं आएगी.