लखनऊ:पीएम मोदी के मेगा प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी की लिस्ट में प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी शामिल है. शहर को स्मार्ट बनाने की जद्दोजहद चल रही है. राजधानी में अब स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कुछ नए काम शुरू किए जा रहे हैं. इस मसले पर लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि स्मार्ट सिटी के कदम में जल्द ही नए काम दिखने लगेंगे.
कमिश्नर ने की बैठक की अध्यक्षता
लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने स्मार्ट सिटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जल्द ही चारबाग से लेकर हजरतगंज के मार्ग को स्मार्ट बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी अड़चने आएंगी, उनको दूर करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
लखनऊ ट्रैफिक को स्मार्ट बनाने के उठाए जाएंगे कदम. चारबाग से हजरतगंज और हनुमानसेतु तक का मार्ग होगा स्मार्ट
मुकेश मेश्राम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन से हजरतगंज तक भारी भीड़ गुजरती है. इसलिए इस मार्ग को स्मार्ट मार्ग के लिए चुना गया है. उन्होंने बताया कि हजरतगंज के आगे हनुमानसेतु मंदिर मार्ग को भी इसमें शामिल किया गया है.
अर्बन मोबिलिटी परियोजना के तहत होगा काम
लखनऊ मंडल के कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्बन मोबिलिटी नोड परियोजना के अंतर्गत यह सभी कार्य कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
ट्रैफिक भी होगा स्मार्ट
कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने यह भी बताया कि चारबाग से हजरतगंज तक के काम में मार्ग तो स्मार्ट होगा ही इसके साथ-साथ ट्रैफिक भी स्मार्ट और अत्याधुनिक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दौर में सबसे पहले आईटीएमएस यानी इंटेलिजेंट ट्रैफिक व्यवस्था के उपकरण लगाए जाएंगे. इससे नियमों का उल्लंघन करने वालों का सेंसर और एचडी कैमरे से पता लगाकर चालान किया जाएगा.