लखनऊ: त्योहारों के आते ही पूरे शहर के बाजारों में जबरदस्त तरीके से जाम और भीड़ देखने को मिलती है, जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. इन सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग ने पूरी तरह से कमर कस ली है. वहीं कुछ रास्तों के रूट डायवर्जन किया जाएगा. साथ ही कई रास्तों को बंद किया जाएगा. यह व्यवस्था धनतेरस से 2 दिन पहले लागू कर दी जाएगी.
गणेशगंज से अमीनाबाद का रास्ता बंद करने की तैयारी
अमीनाबाद बाजार में त्योहार आते ही पूरी तरह भीड़ और जाम लगने लगता है. इससे निजात पाने के लिए यातायात विभाग ने चारों तरफ से रास्तों को बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे अमीनाबाद के चारों तरफ से आने वाले ट्रैफिक का लोड कम कर दिया जाए और यातायात ठीक ढंग से चलाया जा सके.
गणेशगंज की सड़क को बंद करने की योजना है, जिससे कोई बड़ा वाहन अमीनाबाद को नहीं जा सकेगा. वहीं लाटूश रोड, नजीराबाद और बीएन रोड को अमीनाबाद बाजार के अंतिम सिरों पर बैरिकेडिंग लगाकर बंद करने की कवायद शुरू हो गई है.
एडीसीपी ट्रैफिक ने दी जानकारी
एडीसीपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि, त्योहार में जाम लगने का सबसे बड़ा कारण बाजार में अतिक्रमण के अलावा लोगों का एक साथ कार लेकर सड़क पर निकलना, इधर-उधर खाली जगह पर वाहन खड़ा करना है. अतिक्रमण से निपटने के लिए बाजार के व्यापारियों से लगातार बातचीत की जा रही है, जिससे लोगों को समस्याएं ना पैदा हो. उन्होंने बताया कि, बाजार में ट्रैफिक को कम करने के लिए बाजार से जुड़ने वाले कई रास्तों को बंद भी किया जा रहा है.
एडीसीपी यातायात ने लोगों से गुजारिश की है कि बाजार कार की बजाय बाइक से निकले, जिससे यातायात को कंट्रोल किया जा सके और काफी हद तक जाम व भीड़ से निजात मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इधर-उधर वाहन खड़ा न करें. कोशिश कर वाहन पार्किंग स्थान पर ही खड़ा करें, जिससे जाम और भीड़ से बचा जा सके.