लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान यातायात पुलिस लाइन लखनऊ के बैरक में रहने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मौजूद अपर पुलिस आयुक्त यातायात ने लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर ड्यूटी करने वाले सभी ट्रैफिक पुलिस के मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया. साथ ही उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के विभिन्न उपाय बताए.
कोविड-19: लखनऊ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने डाउनलोड किया आरोग्य सेतु एप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया.
राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और संक्रमण से बचने के उपाय बताए गए. संक्रमण के खिलाफ इस कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया, साथ ही उन्हें कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की हिदायत दी गई.
ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने डाउनलोड किया आरोग्य सेतु एप
कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने और इससे बचने के लिए अपर पुलिस आयुक्त ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने सभी विभाग के कर्मियों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया. इसके साथ ही एप की सभी जानकारियों को विस्तार से समझाया.