उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Traffic Diversion : गणेश चतुर्थी को लेकर लखनऊ के कई रूट होंगे डायवर्ट, यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 9:49 PM IST

राजधानी लखनऊ में गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को शोभा यात्रा और मूर्ति विसर्जन के आयोजन को लेकर शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. इमरजेंसी की स्थिति के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 जारी किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी के अलग अलग इलाकों में मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने यह डायवर्जन शोभा यात्रा और मूर्ति विसर्जन को लेकर लागू किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि डायवर्जन के दौरान यदि इमरजेंसी की स्थिति होती है तो लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर फोन कर मदद मांग सकते हैं.

गणेश चतुर्थी .



इन मार्गों में रहेगा डायवर्जन

फैजाबाद की ओर से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को जीटीआई से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा. यहां से बसें समता मूलक 1090 चौराहा, पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील व होटल क्लार्क अवध के पीछे से सीडीआरआई के रास्ते कैसरबाग तक ट्रैफिक जाएगा. सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली बसें मड़ियांव, पुरनियां, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल व सीडीआरआई होते हुए जा सकेंगी. ये बसें वापसी में कैसरबाग स्टेशन से बलरामपुर ढ़ाल व शहीद स्मारक के ट्रैफिक जाएगा. चौक डालीगंज पुल की ओर से आने वाले वाहन क्लार्क अवध तिराहे से सुभाष चौराहा होकर नहीं जा पाएंगे. यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील के रास्ते ट्रैफिक जा सकेगा.

गणेश चतुर्थी .


डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड चौराहा से आने वाले वाहन गोमती नदी बंधा होकर नदवा काॅलेज की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात गोमती नदी पुल पार करके अथवा सीधे उमराव सिंह धर्मशाला के रास्ते आईटी चौराहा होकर ट्रैफिक जाएगा. टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से यातायात परिवर्तन चौक की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा अथवा सीडीआरआई तिराहा होकर क्लार्क अवध के रास्ते ट्रैफिक जा सकेगा.


निराला नगर की ओर से आने वाला यातायात आईटी चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग होकर सुभाष चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा. इन वाहनों को आईटी चौराहे से बाएं व दाहिने मुड़कर पेट्रोल पंप के रास्ते निशातगंज या डालीगंज पुल होकर ट्रैफिक जाएगा. कैसरबाग या सीडीआरआई व क्लार्क अवध तिराहे से आने वाला यातायात सुभाष चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा। इन्हें क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर होते हुए चिरैयाझील के रास्ते जाना पड़ेगा. हजरतगंज चौराहा या परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहे से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। इन्हें मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीआरआई अथवा चिरैयाझील के रास्ते जाना होगा. हनुमान सेतु नदवा बंधा तिराहे से झूलेलाल पार्क की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। इन वाहनों को आईटी चौराहे से अपने गंतव्य जाना होगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ: ट्रैफिक फ्री एरिया बनेगा चारबाग, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

मनमाने ढंग से गाड़ी खड़ी करने वालों की अब खैर नहीं, आपको पता भी नहीं चलेगा कट जाएगा चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details