उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020ः यूपी में लखनऊ बना नंबर 1, देश में 12वां स्थान - up latest news

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिग सूची गुरुवार को जारी कर दी गई है. इस सर्वेक्षण में लखनऊ को देश भर में 12वां स्थान मिला है, जबकि यूपी में लखनऊ को स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची में प्रथम स्थान मिला है.

etv bharat
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020ः यूपी में लखनऊ बना नंबर 1

By

Published : Aug 21, 2020, 8:14 AM IST

लखनऊःदेश भर कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग गुरुवार को दिल्ली में जारी की गई. स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में यूपी के 7 महानगरों को टॉप 50 में स्थान मिला है. जारी की गई स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिग में लखनऊ को 12वां स्थान प्राप्त हुआ है. यूपी के महानगरों में राजधानी लखनऊ को प्रदेश में नंबर 1 स्थान मिला है. यूपी के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि प्रदेश के 7 महानगर टॉप 50 में आए हैं. जबकि यूपी के स्तर पर लखनऊ नंबर 1 पर है. यह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है, हम आगे और बेहतर काम करेंगे.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020ः यूपी में लखनऊ बना नंबर 1, देश की रैंकिग में 12वां स्थान

मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि हम बेहतर स्वच्छता के लिए अभियान चलाएंगे. जिससे आगामी समय में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में यूपी को और अधिक ऊपर लाया जा सके. बताते चलें कि स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग की लिस्ट में यूपी के महानगरों में लखनऊ 12 नंबर, आगरा 16 नंबर, गाजियाबाद 19 नंबर, प्रयागराज 20 नंबर, कानपुर 25 नंबर, वाराणसी को 27 नंबर व मेरठ को 41 नंबर पर स्थान मिला है. इसी क्रम में देश भर में गंगा किनारे शहरों में वाराणसी को बेस्ट गंगा टाउन के रूप में सम्मान दिया गया. इसके अलावा यूपी के 2 शहरों को बेहतर साफ-सफाई के लिए भी सम्मानित किया गया है. जिनमें वाराणसी व शाहजहांपुर शामिल है, इन दोनों शहरों के महापौर व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को सम्मान दिया गया है.

बेहतर साफ सफाई को लेकर देश भर के 12 शहरों को सम्मान दिया गया है. इसी कड़ी में यूपी के 19 शहरों (नगर निकाय एवं नगर पंचायत) को अलग-अलग श्रेणी में बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया गया है. इनमें लखनऊ, फिरोजाबाद, कन्नौज, चुनार, गंगा घाट, आवागढ़, मेरठ कैंट, गजरौला, मुरादनगर, स्याना, पलियाकला, मल्लावां, बरुआ सागर, बकेवर बलदेव, अछल्दा, मथुरा कैंट शामिल हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी होने के अवसर पर लखनऊ से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी सहित कई अधिकारी केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप पुरी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे.

इसे पढ़ें- श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट का आह्वान, तांबे की पत्तियों का करें दान

ABOUT THE AUTHOR

...view details