लखनऊःदेश भर कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग गुरुवार को दिल्ली में जारी की गई. स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में यूपी के 7 महानगरों को टॉप 50 में स्थान मिला है. जारी की गई स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिग में लखनऊ को 12वां स्थान प्राप्त हुआ है. यूपी के महानगरों में राजधानी लखनऊ को प्रदेश में नंबर 1 स्थान मिला है. यूपी के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि प्रदेश के 7 महानगर टॉप 50 में आए हैं. जबकि यूपी के स्तर पर लखनऊ नंबर 1 पर है. यह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है, हम आगे और बेहतर काम करेंगे.
मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि हम बेहतर स्वच्छता के लिए अभियान चलाएंगे. जिससे आगामी समय में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में यूपी को और अधिक ऊपर लाया जा सके. बताते चलें कि स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग की लिस्ट में यूपी के महानगरों में लखनऊ 12 नंबर, आगरा 16 नंबर, गाजियाबाद 19 नंबर, प्रयागराज 20 नंबर, कानपुर 25 नंबर, वाराणसी को 27 नंबर व मेरठ को 41 नंबर पर स्थान मिला है. इसी क्रम में देश भर में गंगा किनारे शहरों में वाराणसी को बेस्ट गंगा टाउन के रूप में सम्मान दिया गया. इसके अलावा यूपी के 2 शहरों को बेहतर साफ-सफाई के लिए भी सम्मानित किया गया है. जिनमें वाराणसी व शाहजहांपुर शामिल है, इन दोनों शहरों के महापौर व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को सम्मान दिया गया है.