लखनऊ: पोषण योजना के तहत टीबी के मरीजों को दी जाने वाली राशि के मामले में राजधानी लखनऊ सबसे आगे है. टीबी के मरीजों को 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इसी कड़ी में पोषण योजना के तहत छह रोग के मरीजों को एक करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
टीबी के मरीजों को प्रोत्साहन राशि देने में राजधानी लखनऊ सबसे आगे - tb patients in lucknow
टीबी मरीजों को प्रोत्साहन राशि देने के मामले में उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ को पहला स्थान मिला है. ईटीवी भारत से बात करते हुए इस बात की जानकारी जिला क्षय अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने दी.
जानकारी देते डॉ. वीके सिंह.
14 हजार से ज्यादा सूची में टीबी के मरीज
- पोषण योजना के तहत शहरों के मरीजों को हर माह केंद्र सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाती है.
- अब तक जिले में इस वर्ष 14 हजार से ज्यादा टीबी के मरीज सूची में है.
- इन मरीजों को 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा रहा है.
- टीवी मरीजों को प्रोत्साहन राशि देने के मामले में उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ को पहला स्थान मिला है.
जिला क्षय अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि भुगतान राशि देने के मामले में भी राजधानी लखनऊ सबसे आगे हैं. उन्होंने कहा जो मरीज टीबी की दवा पहले से ले रहे हैं, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. जो टीबी की दवा खा रहे हैं, उनको भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. टीवी की दवा खाने वाले मरीजों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें 6, 8 और 24 माह तक दवा खाने की प्रक्रिया है.