लखनऊ :उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून की रफ्तार कम हुई है, जिसके कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में बारिश का सिलसिला थम गया है. अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक चल रहा है. जिसके कारण भीषण उमस वाली गर्मी शुरू हो गई है, जिसमें प्रदेशवासियों का हाल बेहाल है. फिलहाल, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 48 घंटों तक उमस वाली गर्मी बरकरार रहेगी. इसके बाद मानसूनी बारिश एक बार फिर से शुरू होगी, जिससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से निजात मिलने की संभावना है. दो दिन बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों का तापमान :राजधानी लखनऊ में पिछले दो-तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन में तेज धूप होने से उमस वाली गर्मी से राजधानीवासी बेहाल हैं. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.