उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मार्च से शुरू होगी लखनऊ से आगरा विमान सेवा

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही एयरलाइंस कंपनियों ने उड़ाने बढ़ाने शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में इंडिगो एयरलाइंस ने 28 मार्च से लखनऊ से आगरा के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है, जिससे लखनऊ से आगरा जाने वाले यात्रियों को फायदा पहुंचेगा.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट.
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट.

By

Published : Jan 19, 2021, 11:01 AM IST

लखनऊ:राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही एयरलाइंस कंपनियों ने उड़ाने बढ़ाने शुरू कर दी हैं. वहीं नए एयरपोर्ट पर भी विमान सेवा शुरू की जाएगी. उत्तर प्रदेश उड्डयन विभाग जहां प्रदेश के छोटे शहरों को भी विमान यात्रा से जोड़ने की कवायद कर रहा है. उसी कड़ी में इंडिगो एयरलाइंस 28 मार्च से लखनऊ से आगरा के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है, जिससे लखनऊ से आगरा जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

सातों दिन उपलब्ध रहेगी सेवा
इंडिगो एयरलाइंस ने 28 मार्च से लखनऊ से आगरा के बीच सीधी उड़ान शुरू करने का शेड्यूल जारी कर दिया है. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 7928 आगरा के लिए लखनऊ से सुबह 9 बजे उड़ान भरकर 10:45 पर पहुंचेगी. वहीं वापसी में फ्लाइट संख्या 6E 7932 आगरा से दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरकर शाम 4 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. यह उड़ान सेवा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध रहेगी.

दरअसल, लखनऊ एयरपोर्ट पर बढ़ रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए एयर इंडिया ने भी पिछले 16 जनवरी से लखनऊ से कोलकाता के लिए एक सीधी फ्लाइट शुरू कर दी है. यह विमान सेवा 3 शहरों को जोड़ रही है. एयर इंडिया की लखनऊ से कोलकाता जाने वाली उड़ान सप्ताह में 2 दिन शनिवार और मंगलवार को चलेगी. यह विमान कोलकाता से उड़ान भरकर पुणे और फिर वहां से लखनऊ दोपहर 12:35 पर पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर 1:25 पर अमौसी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना होगा. इसी तरह इंडिगो एयरलाइंस भी जल्द ही इंदौर और भोपाल के लिए डायरेक्ट विमान सेवा शुरू करेगी.

इसे भी पढे़ं-इंडोनेशिया विमान हादसा : शवों की तलाश में जुटा दल, तेज हुआ अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details