उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

द मिलेनियम स्कूल के दो बच्चे समेत 21 हुए कोरोना संक्रमित, प्रशासन ने जारी किए विशेष दिशा निर्देश - La Martiniere Girls' College Delhi Public School

द मिलेनियम स्कूल के 2 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ स्कूलों और कॉलेज के कुल 6 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं.

ETV BHARAT
LUCK

By

Published : Apr 29, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 8:56 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के एक और स्कूल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. द मिलेनियम स्कूल के 2 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन की तरफ से सैनिटाइजेशन पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा 21अन्य लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने विद्यार्थियों के संपर्क में आने वालों की भी जांच कराई. करीब 100 छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मचारियों के नमूने लिए गए हैं. इनकी रिपोर्ट शनिवार को आने की उम्मीद है.

मिलेनियम पब्लिक स्कूल के जो दो बच्चे संक्रमण की जद में आए हैं वे दोनों सगे भाई हैं. पीजीआई के डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी के नेतृत्व में एक टीम स्कूल पहुंची. संक्रमित बच्चों के संपर्क में आने वालों की जांच की गई. इसमें बच्चों संग शिक्षक व कर्मचारी शामिल हैं. कुल 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इससे पहले लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, इंदिरा नगर, कैथ्रेडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ ही डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में भी छात्रों के कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. स्कूलों में अब तक कोरोना के 6 मामले सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: UP Corona Update: बीते 24 घंटे में 295 नए मामले, लगातार बढ़ रहा वायरस का ग्राफ

स्कूलों के लिए दिशा निर्देश : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन और जिला प्रशासन दोनों की तरफ से स्कूलों को कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

1- छात्र हित, जनहित तथा कोरोना वायरस ( कोविंड -19 ) के संक्रमण की दर को प्रभावी रूप से नियंत्रित किये

जाने के लिए सभी विद्यालयों में विशेष सावधानी बरतते हुये समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों और विद्यालय के

अन्य कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया जाए.

2- प्रदेश के समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों को हैण्डवाश और हैण्ड सेनेटाईज्ड कराने के पश्चात ही विद्यालय में

प्रवेश दिया जाय.

3- कोविड-19 के फैलाव और उससे बचाव के उपायों से समस्त पात्र विद्यार्थियों को जागरूक करते हुये

वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान चलाया जाय.

4- विद्यालय में किसी छात्र शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी को बुखार, खासी या जुकाम इत्यादि से सम्बंधित

लक्षण दिखाई देते हैं तो उनको चिकित्सीय परामर्श के साथ घर सुरक्षित पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय.

5- सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर कोविड से बचाव सम्बन्धी समस्त सावधानियाँ बरती जाय.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 29, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details