लखनऊ : राजधानी में पूर्वी जोन की सर्विलांस टीम ने गुम हुए 101 मोबाइल फोन किए बरामद हैं. पुलिस द्वारा बरामद किए गए फोन की कीमत लगभग 32 लाख रुपए बताई जा रही है. राजधानी की की सर्विलांस टीम ने मंगलवार को सभी फोन उनके स्वामी को वापस कर दिए. खोए हुए फोन प्राप्त करके फोन स्वामियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.
डीसीपी पूर्वी डॉक्टर ख्याति गर्ग ने सभी मोबाइल फोन को उनके स्वामी को सौंप दिया. पुलिस ने इन मोबाइल फोन को लखनऊ, सीतापुर, फैजाबाद, हरदोई, बाराबंकी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, प्रयागराज समेत अन्य कई जिलों से बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के कई लोगों ने हजरतगंज की सर्विलांस सेल में फोन गुम होने की शिकायत की थी. पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही थी. जिसके आधार पर सर्विलांस की टीम ने 101 गुम हुए फोन बरामद किए हैं.