लखनऊःराजधानी केउत्तरी जोन में शनिवार को एडीसीपी और डीसीपी ने खोए हुए मोबाइलों को सर्विलांस टीम की मदद से तलाश लिया. इनमें चोरी और खोए मोबाइल को पुलिस टीम ने बरामद किया था. इसके बाद इन मोबाइलों को उनके स्वामियों को दिया गया. वहीं, खोए मोबाइल पाकर वास्तविक स्वामियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली. सभी ने लखनऊ पुलिस को धन्यवाद दिया.
जानकारी के अनुसार राजधानी के उत्तरी जोन में एडीसीपी अनिल यादव और डीसीपी कासिम आब्दी की मौजूदगी में जानकारी दी गई कि सर्विलांस ने 40 खोए मोबाइलों को बरामद किया है. इनकी कीमत करीब आठ लाख रुपए के करीब है. इन मोबाइल को उनके स्वामियों को लौटाया गया तो उनके चेहरों की खुशी देखते ही बनी.