लखनऊ :लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस इन दिनों संकटमोचन का काम कर रही है. कमिश्नरेट पुलिस इन दिनों लखनऊ वासियों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कर रही है. ताजा मामला लखनऊ के आशियाना का है. जहां किला मोहम्मदी नगर की आशियाना की रहने वाली 19 वर्षीय युवती रिंकी पिछले गुरुवार के दिन अचानक कहीं गुम हो गई. जिसके बाद परिजनों ने आस पड़ोस में तलाश करने के बाद जब उसका कहीं कोई पता नही चला, तो अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने पर शिकायत की.
लखनऊ से लापता किशोरी को सर्विलांस टीम ने मध्यप्रदेश से किया बरामद - लखनऊ न्यूज
लखनऊ की आशियाना पुलिस ने एक लापता युवती को बरामद कर उसके परिजनों के सुपर्द कर दिया. बीते गुरुवार को परिजनों की ओर से थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद से पुलिस गुमशुदा युवती की तलाश में लगी थी.
इसे भी पढे़ं-यूपी सहित पांच राज्यों में समय पर विस चुनाव कराने को लेकर आश्वस्त : CEC
लखनऊ से गायब किशोरी मध्यप्रदेश में हुई बरामद
पुलिस उप आयुक्त पूर्वी एसएम कासिम आबिदी ने जानकारी दी कि लखनऊ आशियाना के महराज डिग्री कॉलेज की रहने वाली मंजू ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही पुलिस और सर्विलांस टीम गुमशुदा युवती की तलाश में लग गई. सर्विलांस टीम की मदद से लापता किशोरी की गौरा बाजार जनपद जबलपुर मध्य प्रदेश से बरामद किया है. किशोरी को परिजनों के सुपर्द कर दिया गया है.