उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IPL 2023 : इकाना में लखनऊ और हैदराबाद आज शाम से शुरू करेंगे कड़ा अभ्यास - Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Supergiants

IPL 2023: लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम एक बार फिर लखनऊ पहुंच चुकी है. 7 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स (Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Supergiants) मैच होगा.

c
c

By

Published : Apr 5, 2023, 6:43 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 10:20 AM IST

लखनऊ: लखनऊ में खेले गए पहले मैच में जीत के बाद चेन्नई के खिलाफ लखनऊ सुपरजाइंट्स को हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए टीम का तीसरा मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. हैदराबाद के खिलाफ 7 अप्रैल को खेले जाने वाले अपने तीसरे मुकाबले (IPL 2023) को लेकर लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम वापस नवाबों के शहर में पहुंच चुकी है. इस बार टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भी शामिल हैं.

लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम लखनऊ पहुंची

लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम बुधवार की शाम से एक बार फिर इकाना स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर देगी. टीम अपने घरेलू मैदान पर शानदार जीत हासिल करने का प्रयास करेगी. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स (Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Supergiants) मैच को लेकर लखनऊ सुपरजाइंट्स के प्रवक्ता ने बताया कि टीम लखनऊ लौट कर आ चुकी है. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सोमवार को शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद लखनऊ की टीम 12 रन से मैच में पराजित हो गई थी.

इससे पहले अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स में दिल्ली चैंपियन को 50 रन से हरा दिया था. इस तरह से एक मैच में जीत और 1 में हार के बाद तीसरे मैच में एक बार फिर ने जवानों पर जीत का दबाव है. टीम की बल्लेबाजी को और मजबूती प्रदान करने के लिए क्विंटन डिकॉक टीम में शामिल हो चुके हैं. माना जा रहा है कि वह बुधवार से टीम के अभ्यास सत्र में भी जगह बना लेंगे. इसके बाद में लखनऊ की बल्लेबाजी और दमदार हो जाएगी. दोनों टीमें आज शाम को 4 से 7 बजे के बीच स्टेडियम में अभ्यास करेंगी.


लखनऊ में आईपीएल मैच को लेकर टीम अब अगले 3 दिन तक रोजाना शाम को कड़ा अभ्यास करेगी. दिन की रोशनी और फिर रात में फ्लडलाइट में टीम का अभ्यास का दौर चलेगा. इस दौरान जितना विकेट पर 7 तारीख का मुकाबला खेला जाएगा, उसको परखने का मौका भी लखनऊ सुपरजाइंट्स को मिल जाएगा. फिलहाल कप्तान केएल राहुल से अब टीम को शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद है, ताकि हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके लखनऊ सुपरजाइंट्स इस टूर्नामेंट में फिर से अपनी बढ़त बना ले.

ये भी पढ़ें- सीतापुर में भाजपा नेता के एंबुलेंस का रास्ता रोकने से अधिवक्ता की मौत मामले में नाराज वकीलों ने किया प्रदर्शन

Last Updated : Apr 5, 2023, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details