उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केएल राहुल चोटिल होने के कारण टीम से बाहर, लखनऊ में पीली जर्सी और धोनी की धूम

राजधानी के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच खेला जा रहा है, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 3:56 PM IST

लखनऊ :लखनऊ में अटल बिहारी इकाना स्टेडियम पीले रंग में रंगने जा रहा है, क्योंकि एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच नंबर 2 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ उतरने जा रहे हैं. चार बार की चैंपियन टीम का इस साल शानदार प्रदर्शन रहा है. वह 10 अंकों और एक सकारात्मक नेट रन रेट के साथ तालिका के शीर्ष चार में हैं, लेकिन यह भी एक तथ्य है कि सीएसके का गेंदबाजी आक्रमण कम धारदार नजर आ रहा है. खिलाड़ी चोटिल हैं, जबकि नए खिलाड़ी बहुत अधिक रन लुटा रहे हैं. उनके पिछले मैच में भी ऐसा ही हुआ था, जिसमें वह 200 रन बनाने के बावजूद पंजाब किंग्स से हार गए थे, लेकिन धोनी एंड कंपनी इस मैच में वापसी करना चाहेगी. बुधवार को पूरे मैदान में पीली जर्सी हर ओर नजर आई.

दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है जो सोमवार को आरसीबी के खिलाफ खेल में लगी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. टीम को कम स्कोर वाले मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पॉइंट टेबल पर उसकी स्थिति बेहतर है. वह तीसरे स्थान पर सीएसके से ऊपर हैं और घर में सीएसके के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेंगे.

मैच से पहले फिर बारिश :जिस तरह सोमवार को एलएसजी और बंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स के मैच से पहले जोरदार बारिश हुई थी, ठीक उसी तरह बुधवार को भी बारिश हो रही थी. जिसकी वजह से दोपहर दो बजे तक पिच पर कवर ढके रहे. मौसम विभाग के आंकलन के मुताबिक, शाम साढ़े चार बजे तक बूंदाबांदी होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : रामचरित मानस विवाद में पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य को माना दोषी, चार्जशीट दाखिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details