उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 11 किलो अफीम के साथ एक गिरफ्तार - smuggler shyam babu

लखनऊ एसटीएफ ने बरेली के अफीम तस्कर श्याम बाबू को गिरफ्तार किया है. आरोपी श्याम बाबू नेपाल से अफीम की तस्करी कर भारत लाता था और उसे उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में सप्लाई करता था.

गिरफ्तार श्याम बाबू
गिरफ्तार श्याम बाबू

By

Published : Apr 4, 2021, 12:35 PM IST

बरेली:लखनऊ एसटीएफ की टीम ने अफीम तस्कर श्याम बाबू गुप्ता को बरेली से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने आरोपी श्याम बाबू के पास से 11 किलो अफीम बरामद की है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 लाख रुपये के करीब आंकी जा रही है. श्याम बाबू नेपाल से अफीम की तस्करी कर उसे भारत लाता था और यहां उत्तर प्रदेश और हरियाण समेत देश के कई अन्य राज्यों में सप्लाई करता था.

लखनऊ एसटीएफ को कई दिनों से थी श्याम बाबू की तलाश
लखनऊ एसटीएफ को काफी दिनों से अफीम तस्कर श्याम बाबू की तलाश थी. श्याम बाबू को अफीम के साथ बरेली कैंट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद लखनऊ एसटीएफ ने श्याम बाबू को बरेली कैंट पुलिस के हवाले कर दिया.

पढें:मुचलके पर छोड़ा गया व्यापारी, 52 लाख रुपये का देगा हिसाब

फलों की टोकरी में लाता था अफीम
श्याम बाबू पर आरोप है कि वो फलों की टोकरी में छिपाकर नेपाल के रास्ते अफीम की तस्करी कर उसे भारत लाता था और उसे यूपी, हरियाणा समते की राज्यों में सप्लाई करता था. लखनऊ एसटीएफ ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए श्याब बाबू को 11 किलोग्राम अफीम के साथ धर दबोचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details