लखनऊ: एसटीएफ ने रविवार को ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह आईआरसीटीसी की वेबसाइट को हैक कर तत्काल टिकट बुक करते थे. गिरोह के सदस्य सद्दाम हुसैन को एसटीएफ ने बस्ती से गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ के अनुसार तत्काल रिजर्वेशन के लिए गिरोह ने कई मोबाइल ऐप भी बना रखे थे. तत्काल प्लस, तत्काल किंग, सुपर तत्काल ,रेड मिर्ची तेज ,ओसियन, रियल मैंगो नाम से मौजूद है. इन ऐप को ट्रैवल एजेंटों को 30 से 40000 रुपये में बेचते थे. एसटीएफ को गिरफ्तार किए गए आरोपी के मोबाइल से गिरोह से जुड़े 75 लोगों के नेटवर्क पता चला है.
डिप्टी एसपी दीपक सिंह की टीम ने रेलवे के तत्काल बुकिंग के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के सदस्य सद्दाम हुसैन को एसटीएफ ने बस्ती से गिरफ्तार किया गया है. पूरा गिरोह आईआरसीटीसी की खामियों का फायदा उठाकर तत्काल टिकट की बुकिंग करते था और लोगों को महंगे दामों में टिकट बेचते थे. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से तत्काल के 245 टिकट भी बरामद किए गए हैं.
एसटीएफ ने ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग गिरोह का किया खुलासा
यूपी एसटीएफ ने ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के सदस्य को एसटीएफ ने बस्ती से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के अनुसार तत्काल रिजर्वेशन के लिए गिरोह ने कई मोबाइल ऐप भी बना रखे थे.
ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग गिरोह का सदस्य गिरफ्तार.
40 सेकंड में बुक करते थे तत्काल टिकट
एसटीएफ पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 40 सेकंड में टिकट की बुकिंग करता था. एसटीएफ के अनुसार यह गिरोह उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल ,तमिलनाडु ,केरल गुजरात और महाराष्ट्र तक फैला हुआ है. एसटीएफ गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जानकारी कर रही है.