उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः इलेक्ट्रॉनिक कांटे में चिप लगाकर कर रहे थे घटतौली, गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार - घटतौली गैंग को STF ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लखनऊ और बाराबंकी में इलेक्ट्रॉनिक कांटे में गड़बड़ी कर घटतौली करने वाली गैंग के 5 अभियुक्तों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.

etv bharat
घटतौली गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार.

By

Published : Aug 22, 2020, 10:24 PM IST

लखनऊः इलेक्ट्रॉनिक तराजू में चिप लगाकर रिमोट सेंसर के द्वारा टेंपरिंग करने वाली गैंग के पांच अभियुक्तों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. राजधानी लखनऊ और बाराबंकी में घटतौली का खेल जोर-शोर से चल रहा था. इस पर यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ कैश और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी जब्त किया है.

बताते चलें कि किसानों से गल्ला खरीदने में बड़े पैमाने पर घटतौली का खेल हो रहा था. यूपी एसटीएफ ने जिसका भंडाफोड़ किया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर गल्ला व्यापारियों के यहां भी छापेमारी की जा रही है.

इलेक्ट्रॉनिक तराजू में गड़बड़ी कर घटतौली का खेल करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए यूपी एसटीएफ ने पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. वहीं उनकी निशानदेही पर गल्ला व्यापारियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details