उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: SSP कलानिधि नैथानी ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, बिना सीट बेल्ट आए नजर - lucknow ssp kalanidhi naithani

राजधानी लखनऊ में गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया था. इसके साथ ही समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया जाता है. इसी बीच लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी का बिना सीट बेल्ट लगाए हुए वीडियो सामने आया है.

गाड़ी चलाते एसएसपी कलानिधि नैथानी.

By

Published : Nov 15, 2019, 12:02 PM IST

लखनऊःराजधानी की पुलिस लगातार चर्चा में बनी हुई है. इस बार मामला एसएसपी कलानिधि नैथानी का है. एक वीडियो सामने आया है. इसमें लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी बिना सीट बेल्ट लगाकर जिप्सी चलाते हुए नजर आ रहे हैं.

गाड़ी चलाते एसएसपी कलानिधि नैथानी.

दरअसल, बुधवार देर रात एसएसपी कलानिधि नैथानी फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे. इस दौरान एसएसपी जिप्सी कार को खुद ड्राइव कर रहे थे. हालांकि इस दौरान लिए गए वीडियो में एसएसपी कलानिधि नैथानी बिना सीट बेल्ट के नजर आए. हालांकि जब इस बारे में लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट लगाई थी.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि नीला जैकेट होने के नाते सीट बेल्ट नजर नहीं आ रही है, क्योंकि सीट बेल्ट का कलर भी नीला है. राजधानी लखनऊ में लगातार ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पिछले दिनों बड़ी संख्या में अभियान चलाकर लोगों के चालान काटे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details