उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: SSP कलानिधि नैथानी ने 2 लापरवाह पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त - lucknow today news

राजधानी में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरक्षियों को बर्खास्त कर दिया. बर्खास्त किए गए आरक्षियों में एक आरक्षी 2006 में हुए सोना लूटकांड की घटना में संलिप्त पाया गया था.

लखनऊ पुलिस

By

Published : Aug 21, 2019, 1:13 PM IST

लखनऊ : मंगलवार को राजधानी में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरक्षियों को बर्खास्त कर दिया है. पुलिस की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार पिछले 20 वर्षों से अनावश्यक रूप से अनुपस्थित रहने के चलते आरक्षी सूर्य प्रसाद को बर्खास्त किया गया है. वहीं आरक्षी आलोक प्रताप को 2006 में हुए सोना लूटकांड की घटना में संलिप्त पाए जाने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है.

एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई.

इसे भी पढ़ें:-एक दिन में 6 हत्याओं से दहल उठी संगम नगरी, SSP अतुल शर्मा पर गिरी गाज

2 आरक्षियों पर गिरी गाज-

  • एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दो आरक्षियों को बर्खास्त कर दिया है.
  • आरक्षियों का नाम सूर्य प्रसाद व आलोक प्रताप है.
  • सूर्य प्रताप 20 वर्षों से अनावश्यक रूप से अनुपस्थित रहते थे.
  • आरक्षी आलोक प्रताप को 2006 में हुए सोना लूटकांड की घटना में संलिप्त पाया गया.

इस कार्रवाई के माध्यम से लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस कर्मचारियों को एक संदेश देने का प्रयास किया है कि पुलिस विभाग में रहकर कर्मचारियों को पूरे मनोयोग और इमानदारी के साथ कार्य करना होगा. अगर कार्य के प्रति लापरवाही बरती गई तो फिर पुलिसकर्मियों को कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details