लखनऊःपॉकेट में एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मेट्रो कार्ड और पार्किंग कार्ड को एक साथ संभालना मुश्किल हो जाता है. इस दिक्कत से आपको जल्द ही निजात मिलने वाली है. इन सभी कार्डों की जगह पर अब आप सिर्फ एक कार्ड से कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. इतना ही नहीं इस कार्ड का उपयोग मोबाइल फोन व ई-वॉलेट के द्वारा भी किया जा सकेगा.
लखनऊ स्मार्ट सिटी लांच करेगा 'वन नेशन वन कार्ड', मिलेंगी कई सुविधाएं - मंडलायुक्त रंजन कुमार
राजधानी लखनऊ के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक की गई. लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ 'वन सिटी, वन कार्ड' के संबंध में एमओयू साइन किया है. दरअसल इस कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के चलते हमें कई सारे कार्ड नहीं रखने पड़ंगे.
"वन नेशन, वन कार्ड" से कैशलेस हो सकेगा लेनदेन
कई कार्डों के रखने की दिक्कत 'वन नेशन वन स्मार्ट कार्ड' की योजना के जरिए खत्म हो सकेगी. डिजिटल इंडिया पहल और कैशलेस लेनदेन के तहत लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ 'वन सिटी, वन कार्ड' के संबंध में एमओयू साइन किया है. मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया कि लखनऊ स्मार्ट सिटी एक यूनीफाइड कार्ड लांच करेगी, जिसे सभी प्रकार के पेंमेंट सिस्टम पर उपयोग किया जा सकेगा.
देश भर में लागू हो सकेगा 'वन नेशन, वन कार्ड'
इस कार्ड का उपयोग लखनऊ सिटी एरिया में ही नहीं पूरे देश में "वन नेशन, वन कार्ड" के रूप में भी किया जा सकेगा. इस कार्ड का उपयोग मोबाइल फोन तथा ई-वॉलेट के द्वारा भी किया जा सकेगा. इसके अलावा और भी विभिन्न पब्लिक सर्विस जैसे कि पार्किंग, नगर निगम की सेवायें (हाउस टैक्स, वाटर टैक्स), बिजली बिल, मेट्रो, सिटी बस, रिटेल, ई-चालान इत्यादि का भुगतान किया जा सकेगा.
चारबाग से हजरतगंज तक बनेगी स्मार्ट रोड
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में लखनऊ स्मार्ट सिटी की बैठक में चारबाग से हजरतगंज तक के कॉरीडोर को स्मार्ट रोड व जंक्शन विकसित किए जाने को लेकर विचार किया गया. इसके बाद मंडलायुक्त ने निर्देशित दिया कि लोक निर्माण विभाग, लेसा और नगर निगम यातायात पुलिस के साथ संयुक्त निरीक्षण करने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा.
लोगों को मिलें अच्छी सुविधाएं: कमिश्नर
बैठक के दौरान कमिश्नर ने कहा कि देश में स्मार्ट सिटी में चयनित अन्य शहरों का भी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराए गए अच्छे कार्यों का प्रजेंटेशन कराया जाए, जिससे कि वर्तमान में आवश्यकतानुसार महानगर वासियों को अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा सकें. साथ ही नागरिकों की प्रमुख समस्याओं का समाधान कराया जा सके और शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा सके. बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में संपन्न हुई, जहां इस दौरान नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, स्मार्ट सिटी के वित्त नियंत्रक जेपी सिंह सहित कई संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.