लखनऊ:जहां एक तरफ राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में कोरोनावायरस (Corona) की दूसरी लहर के चलते व्यापार (Business) एकदम से ठहर गया था. सरकार के आदेश के बाद 21 जून को जब व्यापार को खोला गया तो कोरोना के भय से लोग खरीदारी को लेकर आगे नहीं आ रहे थे, लेकिन कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद धीरे-धीरे ग्राहक अब शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में फुटवियर और गारमेंट की खरीदारी के लिए आने लगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ शॉपिंग मॉल के संचालक ग्राहकों के लिए स्कीम जारी कर रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक शॉपिंग मॉल से बिक्री हो और व्यापार को पटरी पर लाया जा सके.
कोरोनावायरस की दूसरी लहर के थमने के बाद प्रदेश सरकार ने 21 जून से सभी व्यापारियों और शॉपिंग मॉल को लेकर निर्देश जारी किए. कहा गया कोविड-19 गाइडलाइन को फॉलो करते हुए अपने व्यापार को शुरू करें. वहीं, कोविड-19 का प्रभाव कम होते ही व्यापार धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है. फुटवियर और गारमेंट्स की पहले की अपेक्षा मांग बढ़ी है. वहीं, शॉपिंग मॉल की तरफ से तरह-तरह के लुभावने विज्ञापन भी किए जा रहे हैं, जिससे ग्राहक का ध्यान आकर्षित हो और अधिक से अधिक खरीदारी हो. पूरे शहर में रोज 20 से 25 करोड़ का कारोबार हो रहा है. वहीं बीते सामान्य दिनों में 25 से 30 करोड़ का कारोबार आसानी से हो जाता था, यानी इन दिनों प्रत्येक शॉपिंग मॉल से एक से डेढ़ करोड़ का कारोबार हो रहा है.