उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी के स्कूल कर रहे मनमानी, मना रहे फेयरवेल पार्टी - लखनऊ कोरोना के मामले

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद भी राजधानी के स्कूल इससे सबक नहीं ले रहे हैं. कई स्कूलों को सील भी कर दिया गया है, लेकिन उसके बाद भी स्कूल मनमानी कर रहे हैं.

बिना मॉस्क के दिखे बच्चे
बिना मॉस्क के दिखे बच्चे

By

Published : Apr 10, 2021, 3:01 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते मौतें हो रही हैं. बावजूद इसके राजधानी के स्कूल इससे सबक नहीं ले रहे हैं. सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, लखनऊ पब्लिक स्कूल जैसे बड़े स्कूल सील कर दिए गए हैं. इन सबके बावजूद अभी भी राजधानी के कुछ संस्थान मानने के लिए तैयार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:कोरोना नियम का पालन न करने वाले लोगों से वसूला गया जुर्माना

बिना मॉस्क के दिखे बच्चे

शनिवार दोपहर राजधानी के हॉर्नर कॉलेज की एक तस्वीर वायरल हुई है. इसमें स्कूल की प्रिंसिपल माला मेहरा और कई लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नजर आ रहे हैं. प्रिंसिपल का कहना है कि उनके स्कूल परिसर में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. सिर्फ फोटो के लिए मास्क उतारा गया था. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.

फेयरवेल पार्टी मनाने का वीडियो वायरल

शनिवार दोपहर राजधानी के एक स्कूल में फेयरवेल पार्टी करते बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह वीडियो काकोरी स्थित सेंट क्लेयर्स कॉलेज का बताया जा रहा है. यह एक मिशनरी स्कूल है. वीडियो में कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी कर बच्चे फेयरवेल पार्टी मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

सिर्फ प्रैक्टिकल के लिए स्कूल खोलने की अनुमति

जिला प्रशासन और शासन की ओर से सिर्फ परीक्षाएं और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसकी आड़ में राजधानी के स्कूल मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं. लगातार स्कूलों में शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को बुलाने की शिकायतें तक सामने आ रही हैं.

स्कूल पर होगी कार्रवाई

इस प्रकरण के सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह के स्तर पर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. डीआईओएस ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

स्कूलों में निरीक्षण शुरू

डीआईओएस के स्तर पर राजधानी के सभी स्कूलों की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. डीआईओएस ने बताया कि स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य है. यह टीम स्कूलों का निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लेगी. गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details