उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crime News : बच्चे की स्कूल फीस जुटा नहीं पाया पति तो झगड़े के बाद पत्नी ने दे दी जान - पति से विवाद के बाद आत्महत्या

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के मोहिबुल्लापुर में रहने वाली एक महिला ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे बच्चों का नाम स्कूल से काटे जाने को लेकर पति से विवाद बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 9:51 PM IST

कॉलेज के प्रबंधक एसपी राय. देखें खबर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत 35 वर्षीय एक महिला ने सिर्फ इस वजह से आत्महत्या कर ली थी उसका पति बच्चों की फीस नहीं जमा कर पा रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. इस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मोहिबुल्लापुर स्थित अपने घर में महिला के सुसाइड करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटनास्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है.

बच्चे की स्कूल फीस जुटा नहीं पाया पति तो झगड़े के बाद पत्नी ने दे दी जान.


इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में बच्चों की फीस जमा करने पर पति से झगड़े की बात सामने आ रही है. पति-पत्नी के बीच कहासुनी के बाद महिला ने आत्महत्या कर ली. जिस महिला ने आत्महत्या की है. उसका पति श्यामू यादव टाइल्स लगाने का काम करता है. पता चला है कि बीते कुछ दिनों से आर्थिक तंगी के चलते वह बच्चों की फीस नहीं जमा कर पा रहा था. इसको लेकर दो दिनों से पति-पत्नी के बीच में लगातार तकरार हो रही थी. जिस वक्त महिला ने आत्महत्या की श्यामू यादव काम पर था. घटना के बाद श्यामू यादव अपने परिवार के साथ गांव चला गया है. वहीं महिला का अंतिम संस्कार कराया गया है.

मोहिबुल्लापुर स्थित कॉस्मापॉलिटन इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक एसपी राय का कहना है कि छात्र की मां काफी दिनों से विद्यालय नहीं आई थी. 19 तारीख को छात्र के पिता स्कूल आए थे और उन्होंने बाकी फीस जमा करने की बात कही थी. इसके बाद वह चले गए थे. बच्चे का नाम कभी विद्यालय से नहीं काटा गया है. हालांकि फीस फरवरी से ही बकाया है. इसके बाद भी उसे वार्षिक परीक्षाओं में बैठाया गया था. उसका परिणाम जारी किया गया उसके बाद अप्रैल से शुरू हुआ नए सत्र में भी वह विद्यालय आ रहा था. गर्मी की छुट्टियों के बाद जुलाई में जब स्कूल खोला तब भी बच्चा विद्यालय आ रहा था. महिला के पति ने जो भी आरोप लगाए हैं वह आधारहीन हैं.

यह भी पढ़ें : मणिपुर की घटना का विरोध कर रहे सपाइयों और पुलिस में झड़प, हिरासत में लिए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details