लखनऊ : पंचायत चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. यूपी में होने वाले जिला पंचायत चुनाव के साथ-साथ लखनऊ जिले के भी सभी 25 जिला पंचायत वार्ड में समाजवादी पार्टी अपने समर्थित उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी. साथ ही समाजवादी पार्टी के समर्थन से लड़ने वाले उम्मीदवारों को अपना आवेदन समाजवादी पार्टी के कैसरबाग स्थित जिला कार्यालय में जमा करना होगा. जिसके बाद इन आवेदन पत्रों पर पदाधिकारियों द्वारा विचार किया जाएगा.
पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत वार्ड के सभी 25 उम्मीदवारों को अपना आवेदन 15 मार्च तक जिला कार्यालय पर जमा करना होगा जिसके बाद सभी उम्मीदवारों के चयन के लिए 22 मार्च को साक्षात्कार भी होगा.
अखिलेश यादव ने दिए निर्देश
समाजवादी पार्टी के निर्माण जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने ईटीवी भारत से टेलीफोन पर हुई बातचीत में बताया कि समाजवादी पार्टी जिला पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के चयन के निर्देश प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिए हैं. जिसके तहत उम्मीदवारों को सपा के आंदोलन से जुड़ी जानकारी भी देनी होगी इसके साथ ही उनको अपनी सक्रिय सदस्यता की पर्ची और पार्टी में जुड़ाव के बारे में भी सही जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही आलाकमान की ओर से जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों के चयन के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-बापू भवन के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
बूथ स्तर पर मेहनत का आकलन करेगी समाजवादी पार्टी
पंचायत का चुनाव लड़ने वाले 25 वार्डों के लिए समाजवादी पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को मैदान में उतारने से पहले इन उम्मीदवारों की क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता के साथ-साथ बूथ स्तर पर इनके द्वारा की गई मेहनत की भी जानकारी करेगी. इसके साथ ही जिला सपा की चारों विधानसभा सीटों के बड़े नेता जिनमें पूर्व विधायक शामिल हैं वह उम्मीदवारों का साक्षात्कार भी लेंगे.