उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सदर तहसीलदार ने मृतक के बेटे को दिया हरसंभव मदद का भरोसा - sadar tehsildar shambhu sharan

यूपी की राजधानी लखनऊ में सदर तहसीलदार शंभू शरण ने मानवता की मिसाल पेश की है. विकास नगर में रहने वाले संजय शर्मा की आकस्मिक मौत के बाद सदर तहसीलदार ने उनके परिवार से मुलाकात की और हरसंभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिया.

बच्चे के साथ सदर तहसीलदार.
बच्चे के साथ सदर तहसीलदार.

By

Published : May 6, 2020, 6:53 PM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना विकासनगर में दो दिन पहले 45 वर्षीय संजय शर्मा नाम के व्यक्ति की मौत के बाद सदर तहसीलदार उनके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतक संजय शर्मा के बेटे देवांश से मुलाकात की और उसका हौसला बढ़ाया.

बच्चे का हौसला बढ़ाते सदर तहसीलदार शंभू शरण.

सदर तहसीलदार शंभू शरण अपनी टीम के साथ मृतक संजय शर्मा के 16 वर्षीय बेटे देवांश से मुलाकात की. उन्होंने देवांश को आर्थिक मदद देने के साथ भविष्य में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्होंने देवांश को अपना फोन नंबर भी दिया.

विकास नगर के सेक्टर-सी में रहने वाले संजय शर्मा की आकस्मिक मौत हो गई. वे परिवार में अकेले कमाने वाले थे. उनकी मौत पर घर पहुंचे सदर तहसीलदार ने संजय शर्मा के परिवार को सीएम राहत कोष, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, विधवा पेंशन योजना और सीएम किसान सर्वहित बीमा योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: लॉकडाउन में AKTU ने 400 विद्यार्थियों का कराया ऑनलाइन प्लेसमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details