लखनऊ : राजधानी के सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के प्लासियो माल के पास तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार चालक ने बाइकसवार एमबीएम छात्र को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. छात्र अपने परिवार का इकलौता बेटा था.
वृंदावन कॉलोनी निवासी पुरुषार्थ त्रिपाठी (24) जयपुरिया इंस्टीट्यूट से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. पुरुषार्थ त्रिपाठी के पिता अमरेश त्रिपाठी देवरिया स्थित डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं. परिवार में मां नीलम व छोटी बहन सृजन है. गुरुवार शाम पुरुषार्थ कॉलेज से घर लौट रहा था. शहीद पथ पर प्लासियो माल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें पुरुषार्थ की मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाली बीएमडब्ल्यू कार काले रंग की थी. कार के शीशे पर लाल रंग से कुछ लिखा भी था और बोनट के पास कोई झंडा भी लगा था. लोगों के मुताबिक टक्कर के बाद कार चालक ने रफ्तार तेज कर दी थी, जिससे छात्र बाइक समेत कार में फंसकर घिसटता चला गया. राहगीरों के शोर मचाने पर कार चालक ने रुक कर छात्र और बाइक को कार से अलग किया और भाग निकला. पुलिस के पहुंचने पर गंभीर हालत में पुरुषार्थ को डाॅ. राम मनोहर लोहिया संस्थान पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी के मुताबिक इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.