उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Road Accident : दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, साथी गंभीर

लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 7:53 PM IST

लखनऊ : रहीमाबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइकसवार ने दूसरी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से बाइकसवार युवक और पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक सवार युवकों को इलाज के लिए असपताल में भर्ती कराया गया. जहां घायल गोबिंद की मौत हो गई और पीछे बैठे साथी सुरजीत का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गोबिंग के भाई ने बाइकसवार युवक के खिलाफ थाने पर शिकायत की है.


पुलिस के मुताबिक रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मनकौटी निवासी गोबिंग (25) और सुरजीत मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहे थे. रास्ते में ससपन पुलिया के निकट उल्टी साइड से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ग्राम बड़खोड़वा निवासी मनोज कुमार ने टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल चालक सुरजीत व पीछे बैठा गोबिंद सड़क पर गिर पड़े. सूचना पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन गंभीर रूप से घायल गोबिंद और सुरजीत को दुबग्गा स्थित मर्सी हास्पिटल में भर्ती कराया. जहां गोबिंद की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. गोबिंद के परिवार में पिता शिवराम, मां शिवरानी, विवाहित भाई सुशील कुमार, सुनीत कुमार व विवाहित परमेश्वरी हैं. सभी को रो-रोकर बुरा हाल है.

थानां प्रभारी अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी थी. जिससे बाइकसवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई और पीछे बैठे युवक का घायल इलाज चल रहा है. मृतक गोबिंद के भाई सुशील कुमार ने रहीमाबाद थाने पर मनोज कुमार के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत किए जाने की मांग की है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लूट के माल के साथ गले में तख्ती डाल थाने पहुंचा अपराधी, बोला- दारोगा जी गिरफ्तार कर लो

ABOUT THE AUTHOR

...view details