लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के उत्तरी जोन के गुडंबा थाना क्षेत्र के कई इलाके रविवार सुबह तक तेंदुए की दहशत से डरे हुए हैं. दरअसल, वन विभाग की टीम फिलहाल अब तक तेंदुए को पकड़ने में नाकाम रही है. वहीं, तेंदुए के हमले में रविवार सुबह तक एक मीडिया संस्थान के छायाकार समेत 7 लोग घायल हो चुके हैं. ऐसे में इलाके के कल्याणपुर, फूल बाग कॉलोनी, आदिल नगर, सेक्टर एच, पहाड़पुर जैसे इलाके के लोग दहशत के आगोश में है.
इलाके के लोगों में तेंदुआ का फैला रहा दहशत
इससे पहले तेंदुए ने सिपाही और युवक को घायल किया था. अब तक तेंदुआ 7 लोगों को घायल कर जाल काट कर भाग गया है. इस दौरान देखे जा रहे फुटेज में देखा जा सकता है कि तेंदुआ कैसे जाल उलझ कर फिर जाल को काटता हुआ निकल गया. इस दौरान इसने एक युवक पर हमला भी किया. अब तक तेंदुए के आक्रमक हमले में यूसुफ दूधवाला, महिला मीना रावत, विनीता रावत, युवक विरु रावत, सिपाही ज्ञानेंद्र कुमार समेत कई लोग घायल हो चुके हैं.
इसी बीच बीती रात एक परिवार को दहशत में अपने घर पहुंचना पड़ा. परिवार एक वैवाहिक समारोह से रात लगभग 9:00 बजे कंचना बिहारी मार्ग स्थित अपने घर वापस आ रहे थे, लेकिन कोई टैक्सी, ई-रिक्शा नहीं मिला और परिवार रात 11:00 बजे किसी तरह अपने घर पहुंचा. लेकिन डर का साया परिवार के साथ बना रहा. शनिवार की सुबह से ही गुडंबा थाना क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से पब्लिक डर के आगोश में है.
पार्षद प्रतिनिधि ने सोशल मीडिया पर संभाली कमान
लखनऊ में तेंदुए की दस्तक के बाद सोशल मीडिया पर भी तेंदुए की ही चर्चाएं बनी हुई है. लखनऊ वासी अपनी बातें फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर के जरिए साझा कर रहे हैं. लोग एक दूसरे को अपडेट दे रहे हैं. ऐसे में जानकीपुरम द्वितीय के पार्षद प्रतिनिधि व पार्षद पति दीपक मिश्रा ने भी सोशल मीडिया पर कमान संभाली है. वह लगातार शनिवार से ही सोशल मीडिया समेत धरातल पर भी मामले को लेकर स्थानीय जनता के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हर अपडेट को सोशल मंच से सक्रिय है. वह क्षेत्र की जनता को हर अपडेट से रूबरू रखने के साथ ही सुरक्षित व शांत रखने की अपील भी कर रहे हैं. दीपक मिश्रा लगातार वन विभाग की टीम से भी संपर्क में बने हुए हैं. वहीं स्थानीय पुलिस की मानें तो यहां भी लोगों से पैनिक न होने और किसी अफवाह में न पड़ने का निवेदन किया जा रहा है.
इसे भी पढें-वन विभाग की लापरवाही से भाग निकला तेंदुआ, इलाके में दहशत का माहौल